रांची: हेमंत सोरेन आज गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कार्यक्रम का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सोरेन को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. 2024 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया है. विधानसभा कुल 81 सीटों में से विपक्षी गठबंधन को 56 सीटें, जबकि केंद्र की सत्ता में काबिज एनडीए गठबंधन को सिर्फ 24 सीटें ही मिल सकी.
विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने भाजपा के प्रत्याशी गमलियाल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराकर बरहेट सीट पर जीत दर्ज की हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन के कई नेता जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, , मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, पंजाब के सीएम भगवंत मान शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में रहने वाले अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित, भारत सरकार से की यह अपील!
कल दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने सभी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता भी दिया था. शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए जेएमएम कार्यकर्ताओं ने रांची शहर में जगह-जगह पर सोरेन के समर्थन में पोस्टर लगाएं हैं. साथ ही सुरक्षा और यातायात व्यवस्था में विशेष इंतजाम किए गए हैं.