नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की असुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. पार्टी ने इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को इसका ताजा उदाहरण बताया है और भारत सरकार से बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालने की अपील की. ताकि वहां के अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों के सामने आ रहे असुरक्षा के माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त करती है। इस्कॉन संत की गिरफ्तारी इसका ताजा उदाहरण है।
‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ को उम्मीद है कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर आवश्यक कदम उठाने और… pic.twitter.com/AqwTk7slvT
— Congress (@INCIndia) November 27, 2024
कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं, हाल ही में इस्कॉन मंदिर के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने इस असुरक्षा के माहौल को और स्पष्ट कर दिया है. पार्टी ने भारत सरकार से मांग की है कि वह बांग्लादेश सरकार के समक्ष यह मामला उठाए और वहां के अल्पसंख्यक समुदाय की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की अपील करे.
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मुद्दे को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उठाया. उन्होंने बांग्लादेश में हो रही हिंसा और इस्कॉन संत की गिरफ्तारी को बेहद चिंताजनक बताया और केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. प्रियंका गांधी ने कहा कि भारत को बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करनी चाहिए.
भारत सरकार ने भी मंगलवार को बांग्लादेश में हिंदू धर्माचार्य चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत न दिए जाने को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की थी. इसके अलावा, शांतिपूर्ण विरोध कर रहे अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाओं पर भी भारत ने चिंता जताई. चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश में सनातन जागरण जोत के प्रवक्ता भी हैं.
यह भी पढ़ें: ‘हज और उमरा जाने के बहाने सऊदी अरब में भीख मांगते हैं पाकिस्तानी…’, रियाद ने इस्लामाबाद को लगाई फटकार!
कांग्रेस पार्टी का मानना है कि भारत को बांग्लादेश में धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए.