मथुरा; वृंदावन के केशव धाम के सभागार में आज बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण के बैनर तले साधु संतों की धर्म संसद आयोजित की गई. धर्म सांसद में सैकड़ों की संख्या में साधु संत पहुंचे. इस दौरान साधु संत महामंडलेश्वर धर्माचार्य भागवत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से मस्जिद मुक्त पर अपनी सहमति जताई है.
इस अवसर पर साधु संत महामंडलेश्वर धर्माचार्य भागवत ने कहा कि अब हिंदुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है. वहीं, उन्होंने कहा की हिंदुओं की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. धर्म संसद में मौजूद संतों ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से मुस्लिम पक्ष को अवैध निर्माण खुद हटा लेना चाहिए.
इसके अलावा देश में जनसंख्या कानून लागू होना अति आवश्यक है. साथ ही सनातन बोर्ड की स्थापना होनी चाहिए. धर्म संसद में गाय माता को राष्ट्र माता घोषित किया जाना चाहिए.
वहीं अंतरराष्ट्रीय धर्म संसद में पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने संभल में हुई हिंसा पर कहा कि हमें विश्वास है कि शासन व प्रशासन शांति बहाल कराने में कामयाब होंगे. वहीं आचार्य ने कहा कि संभल में दंगे भड़काने के आरोप में सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि संभल में दंगा भड़काने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.