लखनऊ; उत्तर प्रदेश के नगर निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की तिथियों का एलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह के अनुसार, प्रदेश में नगर निकायों के लिए उपचुनाव 17 दिसंबर को कराया जाएगा. वहीं इसका परिणाम 19 दिसंबर को जारी होगा.
उपचुनाव की प्रमुख तिथियां
नामांकन पत्र दाखिला करने की अवधि; 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2024 ‘सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक’
नामांकन पत्रों की संवीक्षा; 4 दिसंबर 2024.
नामांकन वापसी; 6 दिसंबर 2024 ‘सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक’
चुनाव चिन्ह आवंटन; 6 दिसंबर 2024 ‘दोपहर 3 बजे के बाद’
मतदान का दिन; 17 दिसंबर 2024 ‘सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक’
मतगणना का दिन; 19 दिसंबर 2024
निर्वाचन क्षेत्रों की सूची
इस उपचुनव के तहत सीतापुर , शाहजहांपुर, कौशांबी, बहराइच, बरेली, हाथरस, हरदोई, लखनऊ, गोण्डा, बांदा, जौनपुर, व अमरोहा जिलों की नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के कुल 19 सीटों पर चुनाव होंगे. इनमें प्रमुख सीटें महोली ‘सीतापुर’, जलालाबाद ‘शाहजहांपुर’, सराय अकिल ‘कौशांबी’, नवाबगंज ‘बरेली’ और अमरोहा शामिल है.
महत्वपूर्ण निर्देश
उपचुनाव की सूचना आज 27 नवंबर को सभी संबंधित जिलों के मजिस्ट्रेट द्वारा सार्वजनिक रूप से जारी कर दी जाएगी. वहीं 28 नवंबर से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू होगा. सभी प्रक्रिया सार्वजनिक अवकाश के बावजूद तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी.
सुरक्षा व्यवस्था और प्रचार
सुरक्षा को मद्देनजर नजर रखते हुए, बरेली, लखनऊ, और प्रयागराज जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, चुनाव की जानकारी प्रमुख समाचार पत्रों व आकाशवाणी, दूरदर्शन के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए गए हैं. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया पूरी करने और किसी भी प्रकार की बाधा से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढें: संविधान दिवस: राहुल गांधी मंच पर दिखे कंफ्यूज, कुर्सी पर बैठने और मोमेंटो लॉन्च के दौरान हुई हलचल