जालौन; जिले कालपी रोड स्थित नवीन गल्ला मंडी में आज मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विधि-विधान से कुल 351 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. कार्यक्रम के दौरान गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है.
बता दें कि आज मंगलवार को जालौन जिले के उरई तहसील क्षेत्र अंतर्गत मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन किया गया था. जिसमें 351 जोड़ों का विवाह विधि-विधान से संपन्न कराया गया. इस कड़ी में जालौन जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि यह योजना समाज के अंतिम छोर पर खड़े गरीब व्यक्ति तक पहुंच रही है. इस तरह के सामूहिक विवाह समारोह सामाजिक समरसता और आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन सभी धर्मों और समुदायों के बीच एकता का प्रतीक है.
विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि पहले गरीब परिवारों के लिए बेटी की शादी करना बहुत कठिन कार्य होता था. कई बार उन्हें कर्ज लेना पड़ता था, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो जाती थी. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ने गरीब परिवारों की इस चिंता को दूर किया है. इस योजना के तहत सभी धर्मों और समुदायों की रीति-रिवाजों का ध्यान रखा जाता है.
जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 51,000 रुपये की सहायता प्रदान की जाती है. इसमें 35,000 रुपये सीधे वधू के खाते में स्थानांतरित किए जाते हैं, जबकि 10,000 रुपये उपहार सामग्री के रूप में दिए जाते हैं. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए नवविवाहित जोड़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की. साथ ही विवाह कार्यक्रम में आये हुए जोड़ों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये.