झांसी: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पद यात्रा आज मंगलवार को झांसी जिले के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के देवरी गांव पहुंची. यात्रा के दौरान एक अजीब घटना घटी, किसी ने अपना मोबाइल फेंक दिया, जो सीधे पं. धीरेंद्र शास्त्री के गाल पर जाकर लगा. जिसके बाद कुछ देर के लिए हलचल मच गई.
हालांकि बाद में पता चला कि किसी भक्त ने फूलों के साथ अपना मोबाइल भी फेंक दिया. जिस पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भक्तों को समझाया कि कोई विशेष बात नहीं है. तब जाकर पद यात्रा में साथ चल रहे भक्तों के बीच हलचल थमी. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल मुझ पर फेंका है, वह अब मेरे हाथ में है.
उन्होंने कहा कि हिंदू सड़क पर हैं, लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फेंक रहे हैं. यह उनकी प्रकृति में नहीं है. ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध में जाने से रोकने का काम करेंगी. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में तो आगामी समय में गृहयुद्ध से काफी नुकसान होने वाला है. इसी से देश को बचाने के लिए हम यह यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी हिंदू यात्राएं देश को गृह युद्ध से रोकने में मदद करेंगी.
यात्रा के दूसरे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने और सनातन धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम कर रही है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि हिंदू समाज की प्रकृति में यह नहीं है कि वे किसी पर पत्थर फेंकें. ऐसी यात्राएं देश को गृह युद्ध से बचाने का काम करेंगी.
उल्लेखनीय है सनातन हिंदू एकता पद यात्रा बीते 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई थी, जो 29 नवंबर को मध्य प्रदेश के ओरछा धाम में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान अभिनेता संजय दत्त और रेसलर द ग्रेट खली, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. संजय दत्त ने पं. धीरेंद्र शास्त्री को अपना छोटा भाई बताते हुए कहा था कि वो मेरे गुरु और छोटे भाई हैं, मैं हमेशा उनके साथ हूं. आज मंगलवार की शाम को यात्रा झांसी के घूघसी गांव पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम करने की भी योजना है.