प्रयागराज; महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार पूरी तैयारियां करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर को प्रयागराज में चल रही तैयारियों का जायजा लेने जाएंगे. सीएम योगी महाकुंभ के लिए 238 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इन परियोजनाओं में महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने वाले विभिन्न उपकरणों के साथ-साथ नगर निगम में नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण भी करेंगे.
उल्लेखनीय है कि योगी सरकार महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित तौर पर प्रस्तुत करने पर सर्वाधिक जोर दे रही है. इसी वजह से यहां विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. प्रयागराज जाने के पश्चात सीएम सब से पहले नगर निगम कार्यालय में स्वच्छता परियोजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए नवनिर्मित कंट्रोल रूम का अनावरण करेंगे. इसके साथ ही अन्य कई परियोजनाओं व सफाई उपकरणों को भी सीएम द्वारा लोकार्पित किया जाएगा. इन सभी परियोजनाओं की लागत करीब 14 करोड़ रुपए होगी.
इसके अतिरिक्त सीएम योगी परेड मेला क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छता उपकरणों (टिपर, कॉम्पैक्टर) आदि का भी अनावरण करेंगे, जिसकी कुल लागत 50.38 करोड़ रुपए है. साथ ही सीएम 173 करोड़ रुपए के फायर, जल पुलिस, रेडियो, यातायात के उपकरणो का भी अनावरण करेंगे. इस तरह सीएम योगी महाकुंभ 2025 में सुरक्षा, स्वच्छाग्रहियों एवं गंगा सेवा दूतों के लिए 237.38 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारम्भ करेंगे. इन उपकरणों के माध्यम से महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में मदद मिलेगी.
इसके तहत सीएम योगी करीब 20 हजार स्वच्छाग्रहियों व सफाई मित्रों को यूनिफॉर्म किट तथा नाविकों को लाइफ जैकेट वितरित करेंगे. स्वच्छ कुंभ कोष के अंतर्गत 15 हजार से अधिक कर्मियों को 5 से अधिक योजनाओं से भी जोड़ने का काम करेंगे. इन योजनाओं के तहत सुरक्षा कर्मियों को बीमा प्रमाणपत्र भी वितरित किए जाएंगे.