जालौन; उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार आज मंगलवार को जालौन के रवा गांव पहुंचे. यहां पर वह एक कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां उन्होंने संभल की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष कुछ भी बोले, लेकिन सरकार अपना काम कर रही है. इस घटना के पीछे जो भी दोषी है, उनकी जांच कराते हुए उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
बता दें कि बीते रविवार को संभल में हुई घटना को लेकर राज्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार आज मंगलवार को. जालौन जिले के रवा गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया विपक्ष अफवाहें फैलाने में जुटी हुई है. लेकिन प्रदेश सरकार अपना काम कर रही रही है.
वहीं, सपा सांसद बरक के बयान पर मंत्री गंगवार ने पलटवार करते हुए कहा की जो भी इस साजिश में शामिल है. उन सबके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और साथ ही जेल भी भेजे जाएंगे. गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार किसी भी दोषी को किसी भी सूरत में नहीं बख्शे गी.
उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह सरकार सिर्फ सुकून व अमन चाहती है. कोई भी व्यक्ति अगर प्रदेश का माहौल बिगड़ने की कोशिश करेगा या कोई भी किसी तरह की साजिश रचेगा तो उसके खिलाग सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढें: ‘मेरठ में किशोरी के साथ दूसरे समुदाय के युवक ने किया दुष्कर्म…’, हिंदूवादी नेताओं ने थाने पर किया हंगामा