नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच आज मंगलवार (26 नवंबर) को संविधान दिवस मनाया गया. इस अवसर पर पुरानी संसद के केंद्रीय हॉल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह मौजूद रहे.
इस दौरान संविधान की संस्कृत और मैथिली भाषा में अनुवादित किताब के साथ स्मारक सिक्का, डाक टिकट और मोमेंटो भी जारी किए. लेकिन इस दौरान राहुल गांधी कुछ कंफ्यूज नजर आए. राहुल गांधी को जब मोमेंटो सौंपा गया, तो वह उसे उलट-पलट कर देखने लगे, जबकि अन्य नेता मोमेंटो को सामने की ओर रखकर फोटो सेशन करा रहे थे. इस दृश्य ने थोड़ी देर के लिए हलचल मचाई. इसके बाद, मोमेंटो लॉन्च होने के तुरंत बाद, राहुल गांधी अपनी कुर्सी पर बैठ गए, जबकि बाकी सभी नेता खड़े रहे. हालांकि कुछ पलों के बाद उन्हें यह एहसास हुआ कि वह अकेले ही बैठे हैं, बाकी सभी नेता खड़े हैं तो वह फिर से खड़े हो गए.
यह घटना कुछ देर तक ध्यान का केंद्र बनी. हालांकि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीया ने एक्स पर संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम की एक वीडियो पोस्ट की है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी ने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद राष्ट्रपति का अभिवादन तक नहीं किया. मालवीया ने अपनी पोस्ट में लिखा कि राहुल गांधी को इतना घमंड है कि राष्ट्रपति जी का अभिवादन तक नहीं किया. सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जनजातीय समाज से आती हैं, महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार? कैसी घटिया मानसिकता है ये?
राहुल गांधी को इतना घमंड है कि राष्ट्रपति जी का अभिवादन तक नहीं किया। सिर्फ इसलिए क्योंकि वो जनजातीय समाज से आती हैं, महिला हैं और राहुल गांधी कांग्रेस के राजकुमार? कैसी घटिया मानसिकता है ये? pic.twitter.com/shtP5s2dxs
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 26, 2024