लखनऊ; आज संविधान दिवस के अवसर पर लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया. सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारत के संविधान को भारत के अनुरूप बनाकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की आधारशिला को पुख्ता किया था. संविधान सभा में अलग-अलग सत्रों के माध्यम से न्याय समता व बंधुता प्राप्त करने के लिए जो निचोड़ आया आज वह संविधान के रूप में हमारे सामने है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण आज हम संविधान दिवस मना रहे हैं.
बता दें कि आज संविधान दिवस पर मुख्यमंत्री याेगी ने कहा कि भारत का मूल संविधान जिसे बाबा साहब आम्बेडकर ने अंगीकार किया था, उस संविधान में सेक्युलर और समाजवादी शब्द नहीं था. कांग्रेस ने चोरी छिपे इन शब्दों को संविधान में डालने का काम किया. जिन लोगों ने संविधान का गला घोंटने का काम किया था, जनता ने उनको सबक सिखाने का काम किया. 1975 में आपातकाल रहा हो या भारत के बाहर जाकर दलित व पिछड़ी जाति के लोगों को मिले अधिकारों पर टिप्पणी करना.
सीएम ने कहा कि भारत के संविधान ने समान मतदान का अधिकार दिया है. दुनिया के अनेक देशों ने अपने सभी नागरिकों को मतदान का अधिकार नहीं दिया. भारत के संविधान ने प्रथम आम चुनाव में ही सबको समान मताधिकार दिया था. दुनिया के अनेक देशों ने महिलाओं को मतदान का अधिकार प्रदान नहीं किया था. भारत का संविधान भारत के नागरिकों का संरक्षण, सम्मान व अधिकार प्रदान करता है. बाबा साहब की धरोहर जो भारत का संविधान है, उसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है.
जिन लोगों ने भारत के संविधान का गला घोंटने का काम किया था,
जनता ने भी उनको सबक सिखाने में कोई कोताही नहीं बरती है… pic.twitter.com/6PPw7vtdSD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 26, 2024
हर घर में संविधान की प्रति होनी चाहिए
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है. आजादी के अमृतकाल में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था. इस दौरान हर घर में तिरंगा फहराया गया था. अब समय आ गया है कि हर घर में संविधान की प्रति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज केशव प्रसाद मौर्य यहां खड़े हैं तो संविधान के कारण खड़े हैं. अगर आज ओबीसी आयोग को संवैधानिक अधिकार मिला है तो संविधान के कारण मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आज द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति हैं तो बाबा साहब के संविधान के कारण बनी हैं. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संविधान की मूल प्रति में भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण, भगवान बुद्ध और सम्राट अशोक सबका चित्र बना हुआ है.
संविधान ही हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है।
हमारे संविधान में भगवान राम, कृष्ण, बुद्ध और अशोक महान सभी के उपदेशों को समाहित किया गया है…
भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।@narendramodi @BJP4India @BJP4UP… pic.twitter.com/ZT80xyHnnG
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) November 26, 2024
वहीं, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि हमारा संविधान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान है. 2014 को मोदी सरकार आने के बाद पिछड़ों, दलितों व वंचितों को उनका अधिकार मिला. आज हम कह सकते हैं कि डाॅ. भीमराव आम्बेडकर के पंचतीर्थों को विकसित करने का काम मोदी सरकार ने किया है. ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज कुछ लोग संविधान की प्रति लेकर घूम रहे हैं. साथ ही लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस ने बाबा साहब को धोखा दिया है. कांग्रेस ने डाॅ. आम्बेडकर को चुनाव में हराने का काम किया था.
बाबा साहब ने समरसता की बात की थी. आम्बेडकर की सोच के मुताबिक हर नागरिक को उसका अधिकार मिलना चाहिए. हर नागरिक के जीवनस्तर को उठाने का काम भाजपा सरकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब की सोच के मुताबिक आज देश प्रगति कर रहा है.
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक डाॅ. नीरज बोरा, विधायक ओपी श्रीवास्तव व अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष वैजनाथ रावत उपस्थित रहे.