झांसी: बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा इन दिनों यूपी में है. सोमवार को झांसी के देवरी गांव पहुंची यात्रा में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार संजय दत्त और पहलवान ग्रेट खली भी शामिल हुए. यात्रा में शामिल होने के बाद दोनों हस्तियों ने लगभग 2 किलो मीटर पद यात्रा की और बाबा बागेश्नर से बातचीत भी की.
यात्रा में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संजय दत्त ने कहा कि गुरुजी हमारे छोटे भाई हैं. वह बहुत बड़ा काम कर रहे हैं. उनके लिए मैं कहीं भी खड़ा हो सकता हूं और खड़ा रहूंगा. संजय दत्त ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से कहा गुरुजी आप बस आज्ञा कीजिए मैं आप के साथ हर समय खड़ा रहूंगा. इस दौरान उन्होंने हर-हर महादेव और जय भोलेनाथ की जयकार भी लगाई.
आज हिन्दू एकता पदयात्रा में फिल्मी जगत के #SanjayDutt जी शामिल हुए !
संजय दत्त जी ने कहा मैं कट्टर सनातनी हु और हिन्दुराष्ट्र के इस मुहिम में मैं बाबा बागेश्वर धाम के धीरेन्द शास्त्री गुरु जी के साथ सदैव हु !!#HinduEktaPadYatra pic.twitter.com/MTZrb6din7
— बागेश्वर बाबा (@HindutvaVoices) November 25, 2024
संजय दत्त के अलावा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू सनातन पदयात्रा में प्रसिद्द पहलवान द ग्रेट खली भी शामिल हुए. वह मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के बुखारा में यात्रा में शामिल हुए. साधु संतों का आशीर्वाद लेते हुए खली ने दमोह के खली के नाम से प्रसिद्ध संत बद्री विश्वकर्मा की चोटी की ताकत को परखा. उन्होंने संत बद्री विश्वकर्मा की चोटी पकड़ कर उठाया. उल्लेखनीय है कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह यात्रा 9 दिनों तक चलेगी. यात्रा 29 तारीख को ओरछा धाम में समाप्त होगी.
आज की यात्रा में महाबली खली मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नेता श्री कैलाश विजयवर्गीय श्री संजय जी भी पहुँचे #bageshwardhamsarkar #sanatanhinduektapadyatra2024 #padyatra #orchhadham #Thegreatkhali #Kailashvijayvargiya #Sanjayji pic.twitter.com/5OqsskHa5P
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 25, 2024