महोबा: बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हिंदू सनातन एकता पदयात्रा यूपी में प्रवेश कर गई है. पदयात्रा के पांचवें दिन धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हजारों की संख्या में भक्तों के साथ पहले झांसी और फिर आज सोमवार को महोबा पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए बड़ा बयान दिया. संभल हिंसा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अभी जब उनकी संख्या 20 प्रतिशत है तो पत्थर उठा रहे हैं, जब 50 प्रतिशत होगी तो बहू-बेटियों को उठा ले जाएंगे.
उन्होंने हिंदुओं की एकजुटता पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम एक नहीं हुए तो वे आपके घरों पर कब्जा करेंगे. उन्होंने कहा कि राम के राष्ट्र में राम के राज्य की बात होगी और हिंदू समाज को एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सूर्य, चंद्रमा, और गंगा रहेगी, हम हिंदुओं को एक करने के लिए कार्य करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें: संभल में 30 थानों की फोर्स तैनात, 400 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज और 21 गिरफ्तार, स्कूल-इंटरनेट बंद
संभल हिंसा पर दिया बयान
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रविवार को संभल में हुई हिंसा पर भी बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि संभल में जो घटनाएं हो रही हैं, वह इस वजह से हैं क्योंकि वहां मंदिर है और यही कारण है कि विरोधी पक्ष घबरा गए हैं. वह पथराव कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि संभल में मस्जिद का सर्वे होने के दौरान हिंसा भड़क गई थी. उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ-साथ आगजनी और फायरिंग भी की थी. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है साथ ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.