संभल; जिले की जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा से हालांत तनावपूर्ण हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अुनसार, इस हिंसा में 5 लोगों की मौत हुई है. हालांकि प्रशासन ने 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है. स्थित तनावपूर्ण होने के चलते हिंसा प्रभावित क्षेत्र में 30 थानों की पुलिस के साथ-साथ पीएसी जवानों को तैनात किया गया है. इंटरनेट सेवा बाधित करने के अलावा 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है.
उपद्रवियों की पहचान में जुटी पुलिस
रविवार को संभल हिंसा में शामिल लोगों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है. अब तक 400 लोगों के को खिलाफ मामला दर्ज कर 21 को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 2 संदिग्ध महिलाएं भी शामिल हैं. साथ ही अन्य की तलाश जारी है. हिंसा में जहां 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
यह भी पढ़ें: संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, समझिए क्या है जामा मस्जिद और श्री हरिहर मंदिर विवाद? जिसको लेकर हुआ बवाल
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
संभल में जहां भारी फोर्स तैनात किया गया है, वहीं इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. 1 दिसंबर तक संभल में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. साथ ही इंटर तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है. हिंसा प्रभावित इलाके में लगातार पुलिस के बड़े अधिकारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं. शाही मस्जिद के चारों तरफ का इलाका पूरी तरह से सील कर दिया गया है. मस्जिद के आसपास स्थित जिन घरों में अवैध हथियार होने की आशंका है, उनकी तलाशी ली जा रही है. साथ ही पुलिस ने छापेमारी के दौरान अवैध हथियार और कारतूस भी जब्त किए हैं.