संभल: यूपी के संभल जिले में रविवार को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. सर्वेक्षण का कार्य कोर्ट के आदेश पर चल रहा था. हिंदू पक्ष ने कोर्ट के सामने जामा मस्जिद को लेकर दावा किया था कि यह श्री हरिहर मंदिर है. जिसके बाद याचिका पर सुनवाई करते हुए संभल की एक अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था.
जामा मस्जिद बनाम श्री हरिहर मंदिर विवाद
संभल शहर के दीपा सराय इलाके में जामा मस्जिद स्थित है. हिंदू पक्ष का दावा है कि यह मस्जिद पहले श्री हरिहर मंदिर हुआ करता था. लेकिन मुगल आक्रांता बाबर ने 1529 ई में आक्रमण कर श्री हरिहर मंदिर को मस्जिद में तब्दील कर दिया. हिंदू पक्ष के इस दावे की पुष्टि करने के लिए कोर्ट ने मस्जिद के सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था. मामले की सुनवाई सिविल जज आदित्य कुमार सिंह की कोर्ट ने की, उन्होंने आदेश दिया की 29 नवंबर तक सर्वेक्षण की रिपोर्ट पेश की जाए. इस मामले को लेकर 8 हिंदू पक्ष के वादियों ने याचिका दाखिल की थी.
हिंदू पक्ष का दावा
हिंदू पक्ष के मुख्य याचिकाकर्ता कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी ने कहा कि बाबरनामा और आइन-ए-अकबरी में पुष्टि की गई है कि वर्तमान में जामा मस्जिद 1529 ई. के पहले तक हरिहर मंदिर था. 19 नवंबर को महंत ऋषिराज गिरी महाराज सहित 8 लोगों ने इस मामले में याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए, 7 दिन में सर्वे रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था. रविवार को जब सर्वे टीम मस्जिद में पहुंची, तो बड़ी संख्या में लोग मस्जिद के बाहर एकत्रित हो गए, जिससे तनाव उत्पन्न हो गया.
यह भी पढ़ें: यूपी ही नहीं…महाराष्ट्र में भी हिट रहे सीएम योगी, 37 रैली कर बदल दी तस्वीर!
पुलिस और सर्वेक्षण टीम पर पथराव
हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि एएसआई की टीम रविवार को टीम सुबह साढ़े 7 बजे मस्जिद पहुंची और 10 बजे तक सर्वे हुआ. लेकिन इसी बीच लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद, पुलिस पर हमले और आगजनी की घटनाएं भी हुईं. इस दौरान हुई फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई, वही कई लोग घायल हो गए.