लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी मुकाबला दिलचस्प रहा. भाजपा ने जहां 6 सीटों पर व उसके सहयोगी दल आरएलडी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की. वहीं सपा सिर्फ 2 सीटें जीतने में कामयाब रही. आइए, जानते हैं सभी 9 सीटों पर हुए चुनाव परिणामों के बारे में.
1-कटेहरी विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज की है. यहां से बीजेपी के धर्मवीर निषाद ने सपा की उम्मीदवार शोभावती वर्मा को 25 हजार वोटों के अंतर से हराया. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में यहां से सपा ने जीत दर्ज की थी.
2-खैर विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट पर बीजेपी ने एक बार फिर से जीत दर्ज की. यहां बीजेपी के सुरेंद्र दिलेर ने सपा की चारु केन को 38,251 वोटों से हराया. सुरेंद्र दिलेर को 99,929 वोट मिले, जबकि चारु केन 61,788 वोट ही प्राप्त कर सकीं. बीजेपी ने यह सीट बरकरार रखी है, जो पार्टी के लिए बड़ी जीत है.
3-करहल विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर जीत हासिल की. सपा के तेज प्रताप सिंह यादव ने 14,704 वोटों से जीत दर्ज की. तेज प्रताप को 1,04,207 वोट मिले, जबकि बीजेपी के अनुजेश प्रताप यादव को 89,503 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी ने सपा को कड़ी टक्कर दी, लेकिन सपा को विजय हासिल हुई. वहीं, बसपा के अविनाश कुमार शाक्य को 8,402 वोट मिले.
4-गाजियाबाद विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के संजीव शर्मा ने करीब 70,000 वोटों से जीत हासिल की. जबकि गठबंधन के सपा प्रत्याशी सिंह राज जाटव को बुरी तरह से पराजय का सामना करना पड़ा. बीजेपी के जीतने पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उत्साह में नारेबाजी की.
5- 31 साल बाद बीजेपी ने जीती कुंदरकी
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी ने 31 साल बाद जीत दर्ज की. बीजेपी के ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा के हाजी रिजवान को 91,000 वोटों से हराया. सपा और बसपा के उम्मीदवारों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा, जबकि बीजेपी ने यह सीट शानदार तरीके से कब्जाई. यह जीत खासतौर पर तब महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जब यहां मुस्लिम आबादी करीब 64 प्रतिशत है.
6- सीसामऊ विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
कानपुर नगर की सीसामऊ विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी मे जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे सुरेश अवस्थी को हार का सामना करना पड़ा. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जहां 69,666 वोट मिले, वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सिर्फ 61, 037 वोट ही हासिल करने में सफल रहे. इस तरह नसीम सोलंकी ने 8,629 वोटों से चुनाव जीता.
7- मीरापुर विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलडी प्रत्याशी मिथिलेश पाल ने जीत दर्ज की है. उन्हें 83852 वोट मिले. जबकि दूसरे नंबर पर सपा कि सुंबुल राणा रहीं उन्हें 53426 वोट मिल सके. इस तरह मिथिलेश पाल ने 30426 वोटों ने जीत दर्ज की. इसके अलावा आजाद समाज पार्टी के जाहिद हुसैन को 22400 वोट, एआईएमआईएम के मोहम्मद अरशद को 18867 वोट और बसपा के शाहनजर को 3181 वोट मिले.
8-मझवा विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
बीजेपी ने मीरजापुर की मझवां विधानसभा से एक बार फिर से जीत दर्ज की है. यहां से भाजपा प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य ने जीत दर्ज की है. उन्हें 77666 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी डा. ज्योति बिंद को 72,770 वोट पाने में सफल रहीं. इस प्रकार से भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य ने 4896 मतों के साथ जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें: उप चुनाव में मिली जीत से सीएम योगी गदगद, कहा- ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’
9-फूलपुर विधानसभा सीट का चुनावी परिणाम
प्रयागराज जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के मो. मुज्तबा सिद्दीकी को 11305 हजार वोटों से हराया. दीपक पटेल को जहां 78289 वोट मिले. वहीं, सपा प्रत्याशी मो. मुज्तबा सिद्दीकी 66,984 वोट पाने में सफल रहे. वहीं बसपा के जितेंद्र कुमार सिंह को 20,382 वोट मिले.