बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए 9 दिवसीय एक पदयात्रा शुरू की है. यह यात्रा 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 29 नवंबर को राजा राम मंदिर ओरछा तक पहुंचेगी. 9 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस पद यात्रा में मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, नेपाल सहित कई अन्य जगहों से श्रद्धालु पहुंचे हैं.
बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा सनातन हिंदू एकता पदयात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा का उद्देश्य जात-पात को मिटाकर सभी हिंदुओं को एक करना है. इस यात्रा में राजनीति और फिल्म जगत से भी लोग जुड़ रहे हैं. वहीं बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की यह पद यात्रा जब छतरपुर पहुंची तो वहां इस यात्रा में हैदराबाद के निवर्तमान विधायक टी. राजा सिंह ठाकुर शामिल हुए. साथ ही हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज भी वहीं यात्रा में उपस्थित थे.
आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी इस यात्रा के दौरान टी. राजा सिंह की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि आज इस यात्रा में वो बब्बर शेर आया है जो हैदराबाद में धर्म विरोधियों को हिला कर रख देता है. वहीं उन्होंने जय श्रीराम का उद्घोष करते हुए कहा कि हिन्दुओं छत पर मत चढ़ो सड़कों पर आओ, अगर भारत को बांग्लादेश नहीं बनने देना चाहते हो तो जात-पात से ऊपर उठ जाओ.
यह भी पढें: फर्क मिटाने निकले बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री, 160 KM की यात्रा कर हिंदुओं को करेंगे एकजुट