लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा-एनडीए ने 7 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है. इस उप चुनाव में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरी ताकत के साथ प्रचार किया. यूपी के साथ-साथ सीएम योगी महाराष्ट्र और झारखंड में भी कई चुनावी रैलियां की और भाजपा के पक्ष में माहौल बनाया. जिसका असर भी देखने को मिला.
योगी आदित्यनाथ ने 5 से 18 नवंबर के बीच 13 दिनों में 37 चुनावी रैलियां कीं और 2 रोडशो किए. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव प्रचार के साथ-साथ महाराष्ट्र और झारखंड में भी प्रचार किया. महाराष्ट्र में महायुति (NDA) के पक्ष में उन्होंने 11 रैलियां कीं, वहीं झारखंड में 13 रैलियां कीं. यूपी में उपचुनाव के लिए उन्होंने 5 दिन में 13 रैलियां और 2 रोडशो किए. सीएम योगी ने यूपी की 9 सीटों में से फूलपुर, मझवां, खैर, कटेहरी में 2-2 रैलियां कीं, वहीं गाजियाबाद और सीसामऊ में एक-एक रोडशो और रैली की. कुंदरकी, करहल और मीरापुर में सीएम ने एक-एक रैली की.
यह भी पढ़ें: उप चुनाव में मिली जीत से सीएम योगी गदगद, कहा- ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे’
बटेंगे तो कटेंगे पर दिया जोर
सीएम योगी ने रैलियों में दिए गए भाषण में अपने सबसे चर्चित नारा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर जोर दिया. उन्होंने यह नारा हिंदू वोटों को एकजुट करने और विपक्ष के जातिगत जनगणना के मुद्दे का मुकाबला करने के लिए दिया. जो कारगर साबित हुआ. महाराष्ट्र में जब ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने महाविकास अघाड़ी के पक्ष में वोट देने की अपील की, तो सीएम योगी ने इसे ‘वोट जिहाद’ बताया. जिसका महायुति को फायदा हुआ.