मुरादाबाद: यूपी की मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र कुंदरकी से बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान को 91 हजार वोटों के बड़े अंतर से हराया है. कुंदरकी में करीब 65 प्रतिशत मुस्लिम वोटर्स हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि उप चुनाव में बड़ी संख्या में मुस्लिम वोटरों ने भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह को मतदान किया है.
गाजियाबाद से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा जीते
गाजियाबाद विधानसभा उप चुनाव में भाजपा के संजीव शर्मा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव को 69,676 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. सपा उम्मीदवार सिंहराज को 27,174 वोट मिले, जबकि बीएसपी के परमानंद गर्ग सिर्फ 10,729 वोट पा सके.
खैर से भाजपा जीती
अलीगढ़ जिले की खैर विधानसभा सीट से उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर ने 38,251 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के चारु केन को हराया है.
फूलपुर से भाजपा जीती
प्रयागराज जिले की खैर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ने जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें; यूपी में बड़ा उलटफेर… भाजपा ने इस सीट पर बनाई बढ़त, कानपुर सीसामऊ सीट पर सपा ने दर्ज की जीत
मीरापुर से RLD की जीत
मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल ने जीत हासिल की है. उन्होने सपा प्रत्याशी को 29,867 वोटों के बड़े अंतर से हराया है.