उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. यूपी के कानपुर की सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत दर्ज की है. जबकि एक और सीट पर सपा ने बढ़त बना रखी है. वहीं भाजपा सात सीटों पर आगे चल रही है.
Ghaziabad By Election Result: राउंड 17 की मतगणना के बाद
भाजपा- संजीव शर्मा- 63848
सपा- सिंह राज जाटव- 21283
बसपा- पीएन गर्ग- 8217
गाजियाबाद में 42565 मतों से भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा आगे चल रहे हैं.
UP Election Result: भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं में भिड़ंत
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान मुंडेर मंडी में भाजपा और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई. स्थित मारपीट पर उतर आई. सपा कार्यकर्ताओं की भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल से नोकझोंक हो गई. वहीं एक दूसरे पर कुर्सी फेंकी गई. मतगण स्थल पर जबरदस्त हंगामे के चलते आधे घंटे तक मतगणना रुकी रही.
UP Election: मीरापुर सीट पर 12 चरण की गिनती पूरी; भाजपा आगे
मुजफ्फनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर 12 वें चरण की मतगणना के अनुसार, रालोद की मिथलेश पाल को 2009 वोट मिले हैं. वहीं सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2991 मत प्राप्त हुए हैं. बसपा के शाहनजर को 459 वोट प्राप्त हुए हैं.
UP Election Result: 8629 वोटों से जीतीं नसीम सोलंकी
कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतगणना के 20 राउंड पूरे हो चुके हैं. जिसमें सपा 8629 वोटों से आगे रहीं है. सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को 69666 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा सुरेश अवस्थी को 61037 वोट मिले हैं. बसपा प्रत्याशी बीरेंद्र शुक्ला ने 1409 वोट हासिल किए हैं. सपा में जश्न का माहौल बना हुआ है वहीं कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की है.
UP by-election Result 2024: खैर उपचुनाव के 17वें चरण में भाजपा आगे
अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के 17वें चरण में भाजपा आगे व सपा पीछे चल रही है. भाजपा के सुरेन्द्र दिलेर को 56629 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं सपा की चारु केन को 34239 वोट मिले हैं. साथ ही बसपा के डॉ. पाल सिंह को 8400 मत प्राप्त हुए हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम ) के नितिन कुमार चौटेल को 4917 वोट मिले हैं.
UP Election: कुंदरकी में भाजपा की शानदार बढ़त
मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ने सपा को भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है. भाजपा को कुल 82,503 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान को केवल 7,935 वोट प्राप्त हुए हैं. भाजपा को 74,568 वोटों से विशाल अंतर से बढ़त मिली है.
UP By-Election Result: मझवां सीट पर भाजपा 1968 मत से आगे
मीरजापुर की मझवां सीट पर मतगणना के 15वें राउंड में भाजपा 1968 मत से आगे चल रही है. भाजपा की सुचिस्मिता मौर्य को 37,226 वोट तो सपा की डॉ. ज्योति बिन्द को 35,258 वोट मिले है. वहीं बसपा के दीपक तिवारी को 16,291 मत मिले हैं.
UP Bypoll Result: करहल में 21 हजार 110 वोटों से पीछे भाजपा के अनुजेश
मैनपुरी की करहल में 18वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव 21,110 वोटों से सपा से पीछे हैं, जो आंकड़ा पिछले राउंड में 23,655 था. सपा प्रत्याशी तेज यादव को अब तक 64,991 वोट मिल चुके हैं. वहीं अनुजेश यादव को 43,881 मत मिले हैं. साथ ही बसपा प्रत्याशी अवनीश को महज 4,509 वोट ही मिले हैं.
UP By-Election Result: सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2925 मत मिले
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 9वें चरण के बाद रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल को 3,952 वोट मिले हैं. सपा प्रत्याशी सुम्बुल राना को 2,925 मत प्राप्त हुए हैं. वहीं बसपा के शाह नजर को 166 वोट और आसपा के जाहिद हुसैन को 1,122 मत प्राप्त हुए हैं. फिलहाल 19,308 वोटों से रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल आगे चल रही हैं.
यह भी पढें: ‘अखिलेश का PDA फर्जी… 9 में से 8 सीट जीतेंगे’, यूपी उप चुनाव पर दोनों डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान