मुरादाबाद: जिले के कैला देवी थाना क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने एक सहायक चकबंदी अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोप है कि सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह ने एक किसान से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसके बाद किसान ने एंटी करप्शन टीम से मदद मांगी.
रिश्वत लेने का पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव राजा का मझोला गांव का है. यहां रहने वाले किसान नफीस को चकबंदी के दौरान ढाई बीघा जमीन मिली थी, लेकिन कुछ स्थानीय लोगों ने उसकी भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया. बाद में उसने प्रशासन से गुहार लगाई की उसकी मालिकान हक वाली जमीन पर कब्जा दिलाया जाए. आरोप है कि इसके बदले सहायक चकबंदी अधिकारी फकीरी लाल शाह ने किसान से 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी.
संभल-किसान से 50 हजार की रिश्वत लेते चकबंदी एसीओ गिरफ्तार,चक नापने की रिश्वत की रकम तय की थी ढाई लाख लाख रुपए लेने के बाद आज जंगल में ले रहा था 50,000 की रिश्वत,गिरफ्तार चकबंदी एसीओ को एंटी करप्शन टीम कैलादेवी थाना लेकर पहुंची। #sambhal pic.twitter.com/zeltAR1g8Y
— IN24Live (@in24livenews) November 22, 2024
किसान नफीस ने इस घूसखोरी की शिकायत मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम से की, जिसके बाद शुक्रवार को निरीक्षक शैलेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी अधिकारी को गांव बबनपुरी में उस समय धर दबोचा, जब वह एक किसान की भूमि की पैमाइश कर रहा था. किसान ने रिश्वत की पहली किस्त 20,000 रुपये सहायक चकबंदी अधिकारी को दिए थे. तभी वहां एंटी करप्शन टीम वहां पहुंच गई और चकबंदी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एंटी करप्शन टीम को देखते हुए आरोपी अधिकारी पैसे नोटों को जमीन पर फेंक दिया. इस दौरान नोकझोंक भी हुई.
यह भी पढ़ें: Lucknow: खुद को IAS अधिकारी की पत्नी बताकर सहेलियों से ठगे 1.5 करोड़, मर्सिडीज खरीदकर गांठा भौकाल
एंटी करप्शन टीम ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसे कैलादेवी थाने ले गई, जहां भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. थाना प्रभारी राजीव मलिक ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी अधिकारी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.