लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज शनिवार (23 नवंबर) को गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा 7 और सपा 2 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा ने जहां कुंदरकी, मझवां, मीरपुर (RLD), खैर, गाजियाबाद, फूलपुर, कटेहरी सीट पर बढ़त बनाई हुई है. वहीं सपा करहल और सीसामऊ सीट पर आगे चल रही है.
सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव:
सीसामऊ में 9वें राउंड में सपा की नसीम सोलंकी आगे चल रही हैं. सपा की नसीम सोलंकी 30694 वोटों से आगे हैं. नसीम सोलंकी को 7वें राउंड में 46011 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के सुरेश अवस्थी को 15317 वोट मिले हैं.
करहल विधानसभा उपचुनाव:
करहल में सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 6वें राउंड के बाद भाजपा के अनुजेश यादव से 9,951 वोटों से आगे हैं. तेज प्रताप को 22,011 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा प्रत्याशी को 12,460 वोट मिले हैं.
कटेहरी विधानसभा उपचुनाव:
कटेहरी में बीजेपी प्रत्याशी धर्मराज निषाद आगे चल रहे हैं. चौथे राउंड में धर्मराज निषाद 591 वोट से आगे हैं. धर्मराज निषाद को 10932 वोट मिले है, जबकि शोभावती वर्मा को 11523 वोट पाकर दूसरे नंबर पर हैं.
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव:
गाजियाबाद में 6वें राउंड में BJP प्रत्याशी संजीव शर्मा 19663 वोट से आगे हैं.
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को बढ़त बनाओ हुए हैं. वह 1153 मतों से आगे चल रहे हैं. सपा के मुज्तबा सिद्दीकी 6342 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के दीपक पटेल को 7,495 वोट मिले है.
अलीगढ़ विधानसभा उपचुनाव
राउंड 17
BJP – सुरेंद्र दिलेर – 56,629
SP – चारु केन – 34,239
BSP – डॉ. पहल सिंह – 8,400
ASP– नितिन कुमार चौटेल– 4,917
22,390 वोटों से BJP प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर आगे.