मुजफ्फरनगर: जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान ककरोली गांव में जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान लोगों ने हंगामा के साथ पथराव भी किया था. जिसके बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए 28 नामजद और 120 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 15 गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इलाके में लगे CCTV फुटेज की भी पुलिसजांच कर रही है, ताकि बाकी आरोपियों को पहचान जा सके. इसको लेकर इलाके में लगाकार पुलिस की गाड़ियों की आनाजाही बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों को किसी भी हालत में बख्सा नहीं जाएगा.
वहीं, इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सपा और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. सपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं को वोट डालने से रोका और उन्हें धमकियां दीं. सपा ने ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा और अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, भाजपा का रहना है कि मुस्लिम बाहुल्य गांव ककरोली में लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को मजबूरी में लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं वोटिंग के दिन यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें: Sitapur: झोलाछाप डॉक्टर शाकिब ने दवा लेने आई किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि सपा अपने हार को लेकर बवाल का दुष्प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस बार हार रही है, इसलिए झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. चौधरी ने ककरोली में हुए बवाल की जांच करने की बात भी कही.