बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू समाज को एकजुट करने के लिए 9 दिवसीय पदयात्रा शुरू की है. यह यात्रा 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से प्रारंभ होकर 29 नवंबर को राजा राम मंदिर ओरछा पहुंचेगी. 9 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 160 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. जिससे बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम के भक्तों के साथ-साथ कई बड़े संत, राजनीति और फिल्म जगत से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. यह यात्रा छतरपुर, नौगांव, निवाड़ी, मऊरानीपुर होते हुए ओरछा पहुंचेगी.
विहंगम दृश्य सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की #SanatanEktaPadyatra2024 #hinduektapadyatra2024 #bageshwardhamsarkar pic.twitter.com/GXOWeAVLAN
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) November 22, 2024
यात्रा ने पहले दिन 20 किमी की दूरी तय की
गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम से प्रारंभ हुई इस यात्रा ने 20 किमी की दूरी तय कर कदारी गांव पहुंचेगी. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु, कई संत बुंदेली कलाकार, स्थानीय शामिल हुए. लोगों को संबोधित करते हुए आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जाति-पाति की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई. उन्होंने हिंदू समाज से आह्वान करते हुए कहा कि जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाना है.
20 हजार लोग यात्रा में शामिल होंगे
इस यात्रा में शामिल होने के लिए 20 हजार लोगों ने पंजीकरण कराया है. वहीं बड़ी संख्या में लोग बिना पंजीयन के ही यात्रा में शामिल हो रहे हैं. यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के बड़े इंतजाम किए गए हैं. मध्य प्रदेश सरकार ने 600 पुलिस जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया है, जो लगातार साथ चल रहे हैं. यात्रा के दौरान बुंदेली कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. साथ ही डीजे का भी इंतजाम किया गया है.
यात्रा का शुभारंभ तुलसी पीठाधीश्नर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के हाथों होना था. लेकिन उनका स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण वह उपस्थित नहीं रह सके. किंतु इस दौरान जाने-माने संत गोपालमणि जी, इंद्रेश उपाध्याय, कथाव्यास संजीवकृष्ण ठाकुर, हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास महाराज व सुदामा कुटी वृंदावन के महंत उपस्थित रहें.