सऊदी अरब में बढ़ती पाकिस्तानी भिखारियों की तादाद को देखते हुए वहां की सरकार अब सख्त हो गई है. सऊदी अरब ने पाकिस्तान के सामने इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है. सऊदी के उप आंतरिक मंत्री नासिर बिन अब्दुलअजीज अल-दाउद ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के साथ बीते बुधवार को बैठक की और पाकिस्तान से सऊदी अरब आने वाले भिखारियों पर लगाम लगाने की बात कही. जिसके बाद पाकिस्तान की सरकार ने कार्रवाई करने का आश्नासन दिया है.
हज जाने के बहाने सऊदी में भीख मांगते हैं पाकिस्तानी
हज और उमराह करने के नाम पर पाकिस्तानी सऊदी का वीजा प्राप्त करते हैं, फिर वहां जाकर भीख मांगते हैं. जिससे सऊदी अरब की दुनिया भर में बदनामी होती है. सऊदी में हज और उमराह के वीजा पर आने वाले पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या में हाल ही में भारी वृद्धि देखने को मिली है. जिससे रियाद सरकार नाराज है.
पाकिस्तान ने 4,300 लोगों के विदेश यात्रा करने पर लगाई रोक
सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय को चेतावनी दी थी कि वे इस मुद्दे पर कार्रवाई करें और भिखारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें. भिखारियों के कारण सऊदी अरब की छवि पर असर पड़ रहा है. शिकायत पर पाकिस्तानी सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए 4,300 व्यक्तियों को एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में डाला है.
यह भी पढ़ें: भारत की फटकार के बाद कनाडा ने मानी गलती, कहा- ‘पीएम मोदी पर लगे आरोपों के कोई सबूत नहीं’
भीख न मांगने का देना होगा हलफनामा
इस लिस्ट में रखे गए व्यक्तियों को पाकिस्तान से बाहर जाने की अनुमति नहीं है. ताकि वे सऊदी अरब या अन्य देशों में जाकर भीख न मांग सकें. साथ ही पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने भिखारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. अब उमराह हज पर जाने वाले पाकिस्तानियों से एक हलफनामा लिया जाएगा, जिसमें वे इस बात की लिखित जानकारी देंगे की वह सऊदी अरब में भीख नहीं मांगेंगे.