लखनऊ: यूपी में पिछले कुछ दिनों से ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ता दिख रहा है. हालांकि, अभी ठंड और कोहरा अपने चरम पर नहीं है, लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यूपी में चल रहीं पश्चिमी हवाओं के चलते एक दिसंबर से कोहरे के साथ ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. यूपी में नवंबर के दूसरे सप्ताह से कोहरा का प्रकोप बढना प्रारंभ हुआ था, जिससे सुबह और शाम के समय दृश्यता में कमी आई है. कोहरे से यातायात पर भी प्रभाव दखने को मिल रहा है.
यूपी कोहरे के चलते सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं. कई ट्रेन विलंब से चल रही हैं तो कई हवाई उड़ानें भी प्रभावित हैं।.मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को यूपी के कई जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महराजगंज व आसपास के जिले शामिल हैं.
राजधानी लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम
गुरुवार को राजधानी लखनऊ में मौसम शुष्क बना रहा. आज शुक्रवार क मौसम विभाग ने लखनऊ में सुबह और शाम के समय कोहरा और धुंध रहने का अनुमान जताया है. साथ ही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: ट्रक ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, देवरानी-जेठानी समेत 4 की मौत, कई घायल
मौसम वैज्ञानिकों ने क्या जताया अनुमान
बीबीएयू के मौसम विभाग के प्रोफेसर नवीन अरोड़ा ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते मौसम में बदलाव आ रहा है. जिसके चलते सर्दियों की शुरुआत देर से हो रही है, लेकिन एक दिसंबर के बाद भीषण ठंडक का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार सर्दियों में कुछ दिनों तक अत्यधिक ठंड महसूस हो सकती है, जो लोगों के लिए कठिनाई पैदा कर सकती है.