बुलंदशहर; जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार कैंटर ने ऑटाे को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटाे सवार देवरानी और जेठानी समेत चार लोगों की मौत हो गई. ऑटाे में सवार लोग शादी समारोह में हल्दी रस्म के कार्यक्रम से लौट रहे थे. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर संभव मदद करने के लिए निर्देश दिए हैं.
देहात कोतवाली के कुड़वल बनारस की रहने वाली गंगावती 70 वर्षीय मचकौली गांव में रिश्तेदार अजय की बहन की शादी से पहले होने वाले हल्दी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीते गुरुवार को गई थीं. उनके साथ उनकी देवरानी राजेंद्री, बहू राधा के अलावा विशनवती, ममता, भारती व सविता भी मौजूद थीं. गांव का ही निवासी टीकम सिंह ऑटाे चला रहा था.
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बीते गुरुवार की रात सभी अपने घर को वापस ऑटाे से लौट रही थे, तभी गांव के पास एक शराब ठेके के सामने गुलावठी की ओर से आ रहे कैंटर (यूपी-16 ईटी 3593) ने ऑटाे में टक्कर मार दी. हादसे में गंगावती उसकी देवरानी राजेंद्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बहू राधा व एक अन्य युवक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
सूचना के बाद एडीएम डा. प्रशांत कुमार, एसपी सिटी शंकर प्रसाद व अन्य पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस टीम ने कैंटर चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर पुलिस ने सांत कराते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.