संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताने वाली याचिका के बाद पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है. मस्जिद की सुरक्षा के लिए पीएसी और आरआरएफ की तैनाती की गई है और दो प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए हैं. पुलिस ने शहर में अफवाहों से बचने की अपील की है.
दो दिन दिन पहले सिविल कोर्ट के आदेश के बाद ऐड्वोकेट कमिश्नर ने मस्जिद का सर्वे किया था, जिसके बाद स्थिति को लेकर प्रशासन ने सतर्कता बढ़ाई. मंगलवार को संभल सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में मस्जिद को श्रीहरिहर मंदिर बताने संबंधी मामला दायर किया गया था, जिसके बाद कोर्ट ने अगले सुनवाई की तारीख 29 नवंबर तय की.
मस्जिद के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसे हटाने में पुलिस को कठिनाई हुई. इसके बाद सुरक्षा बढ़ाते हुए, मस्जिद के पास दो प्रमुख रास्तों को बंद कर दिया गया. नमाजियों के लिए एक रास्ता खुला रखा गया है. पुलिस ने पूरे शहर में पैदल मार्च किया और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की. पुलिस का कहना है कि जिले में स्थिति सामान्य है और निगरानी जारी है.