भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुयाना और डोमिनिका ने अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी को गुयाना ने ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ और डोमिनिका ने ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान किया. पीएम मोदी इन देशों में कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने इन सम्मान को भारत के 140 करोड़ लोगों को समर्पित करते हुए दोनों देशों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘गुयाना का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली का दिल से धन्यवाद. यह भारत की जनता की पहचान है. उन्होंने डोमिनिका के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन का भी आभार व्यक्त किया और इसे भारत और डोमिनिका के बीच अटूट संबंधों का प्रतीक बताया.
इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो के प्रधानमंत्री डॉ. कीथ रोवले से भी मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों के व्यापार संबंधों को बढ़ाने और विज्ञान, स्वास्थ्य, शिक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा और कृषि जैसे क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की. उन्होंने त्रिनिदाद और टोबैगो द्वारा यूपीआई को अपनाने पर खुशी व्यक्त की.
प्रधानमंत्री मोदी की सूरीनाम के राष्ट्रपति चान संतोखी से भी मुलाकात हुई, जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई. गुयाना में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी को ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से नवाजा गया. यह सम्मान उन्हें वैश्विक मंच पर विकासशील देशों के अधिकारों की वकालत, वैश्विक समुदाय की असाधारण सेवा, और भारत-गुयाना संबंधों को मजबूत करने के लिए दिया गया.
यह भी पढ़ें: चीन के बौद्ध ग्रंथों में मिलती हैं रामायण की कहानियां, हनुमानजी और दशरथ जैसे कई पात्रों का है उल्लेख
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने भी मोदी जी की सराहना करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान भारत और डोमिनिका के बीच समर्थन और एकजुटता ने दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इन सम्मान को भारत के लोगों और दोनों देशों के बीच गहरे ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने आने वाले समय में डोमिनिका और गुयाना के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता जताई.