लखनऊ: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम आज गुरुवार को जारी हो गया. 60 हजार रिक्त पदों के लिए 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 1,74,316 अभ्यर्थी पास हुए हैं. परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे, हर प्रश्न 2 नंबर का था. इस प्रकार से कुल 300 नंबरों का प्रश्न पत्र था. परीक्षा में माइनस मार्किंग का भी सिस्टम लागू था, एक गलत उत्तर पर 0.25 नंबर काटे गए. परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अब कटऑफ और शारीरिक दक्षता परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है.
क्या रही कटआफ?
परीक्षा परिणामों के आधार पर शारीरिक मानक परीक्षा के लिए कुल रिक्त पदों के 2.5 गुना यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. भर्ती परीक्षा में जो कटऑफ रही है, उनमें अनारक्षित (General) वर्ग पुरुष 214.2, महिला 203, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 187.31, महिला 180, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 198.99, महिला 189, अनुसूचित जाति (SC) के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 178.04, महिला 169, अनुसूचित जनजाति (ST) के पुरुष अभर्थियों के लिए 146.73, महिला के लिए 136 रही.
इसी प्रकार से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter) 75.96, सामान्य वर्ग के भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen) 100.44, अन्य पिछड़ा वर्ग के भूतपूर्व सैनिक (OBC Ex-Servicemen) 59 कटऑफ रखी गई है. इतने नंबर पाने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें कट-ऑफ और रिजल्ट
कब होनी है शारीरिक दक्षता परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि शारीरिक मानक परीक्षा इसी वर्ष दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में आयोजित होगी. शारीरिक दक्षता का मानक परीक्षण जनवरी के तीसरे सप्ताह में प्रस्तावित है. इसकी शीघ्र ही जानकारी भर्ती बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर दी जाएगी.