The Sabarmati Report: सीएम योगी ने आज गुरुवार को गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी. फिल्म देखने के बाद उन्होंने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने का भी एलान किया है. सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की पूरी टीम को बधाई देता हूं, जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए देश की जनता के सामने रखा.
#WATCH लखनऊ: फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” देखने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “…मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने… pic.twitter.com/TOkPQlJyPt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
सीएम योगी ने कहा कि हर भारतवासी को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखना चाहिए. जिससे सत्य को जाना जा सकता है. सीएम योगी ने कहा कि उन चेहरों को पहचानने की जरूरत है जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं. सीएम ने फिल्म बनाने वाले लोगों की सराहना करते हुए कहा कि हम लोग इस साहसिक प्रयास की प्रशंसा करते हैं, राज्य सरकार फिल्म को टैक्स फ्री कर रही है. ताकि अधिक से अधिक लोग फिल्म को देखें और उन्हें सच्चाई का पता चल सके.
उल्लेखनीय है कि आज गुरुवार को सुबग 11 बजे सीएम योगी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह फिल्म में लीड रोल निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूद रहे थे.
मध्य प्रदेश के बाद यूपी में भी फिल्म टैक्स फ्री
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री करने का एलान किया था. वहीं आज गुरुवार को यूपी सीएम योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है. यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. 15 से 20 नवंबर के बीच फिल्म ने 10.25 करोड़ की कमाई की है.