लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’फिल्म देखी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीएम योगी सुबह 11 बजे राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित फिनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे और फिल्म को देखा. यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है. जिसमें अभिनेता विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक फिल्म “‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखने के लिए फीनिक्स पलासियो मॉल पहुंचे। pic.twitter.com/1n1j9vki4z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2024
सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी भी मौजूद रहे. उल्लेखनीय है कि फिल्म देखने के 2 दिनों पूर्व अभिनेता विक्रांत मैसी ने सीएम योगी से मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार, फिल्म को यूपी में भी टैक्स फ्री किया जा सकता है. क्योंकि मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने पहले भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है.
बीजेपी कई पदाधिकारी भी देखेंगे फिल्म
सीएम योगी के बाद बीजेपी के कई पदाधिकारी भी ‘द साबरमती रिपोर्ट’फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं. बीजेपी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक कैंट विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग आयोजित की गई है. फिर तीन से छह बजे तक सरोजनी नगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं को यह फिल्म दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं के लिए फ्री टिकट की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें कट-ऑफ और रिजल्ट
द साबरमती रिपोर्ट की कमाई
द साबरमती रिपोर्ट फिल्म पिछले 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. तब से 20 नवंबर तक इस फिल्म ने टोटल कलेक्शन 10.25 करोड़ का किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को फिल्म ने 1.45 करोड़ रुपये की कमाई की थी. कमाई के मामले में धीरे-धीरे यह फिल्म रफ्तार पकड़ती जा रही है. दर्शक फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं.