लखनऊ: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक करीब 49.3 प्रतिशत मतदान हुआ. कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुई वोटिंग में लोगों के बीच उत्साह देखा गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और धीरे-धीरे वोटिंग की रफ्तार तेज हुई, हालांकि गाजियाबाद में सबसे कम 33 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कुंदरकी में सबसे अधिक 57.7% वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत का विवरण
मीरापुर: 57.1%
कुंदरकी: 57.7%
गाजियाबाद: 33.3%
खैर: 46.3%
सीसामऊ: 49.1%
फूलपुर: 43.4%
कटेहरी: 56.9%
मझवां: 50.4%
करहल: 54.1%
चुनाव परिणामों को लेकर एग्जिट पोल्स के आंकड़े में भी सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल्स में भाजपा को सपा पर बढ़त मिलती दिख रही है. जी न्यूज के एग्जिट पोल में एनडीए को 5 सीटों पर बढ़त दिखाई गई है, जबकि सपा को 4 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नॉउ-जेवीसी के पोल के मुताबिक, सपा को 3 सीटें और एनडीए 6 सीटों पर जीत मिल सकती है. वहीं, मेट्रिज एग्जिट पोल में एनडीए को 7 सीटें और इंडिया गठबंधन को 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
यह भी पढ़ें: करहल: दलित युवती को सपा को वोट देने से मना करना पड़ा भारी, दबगों ने रेप के बाद की हत्या, परिजनों का बड़ा आरोप
मिल्कीपुर में अभी चुनाव नहीं
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब 23 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे. हालांकि, अभी यूपी की एक और विधानसभा सीट मिल्कीपुर में भी उप चुनाव होना है. 2022 में यहां से सपा के टिकट पर विधायकी जीते अवधेश प्रसाद अब फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. 9 विधानसभा सीटों के साथ मिल्कीपुर में चुनाव न होने की वजह वहां से जुड़ा एक मामला हाई कोर्ट में लंबित होना है. माना जा रहा है कि शीघ्र ही इस मामले का निस्तारण होने के बाद यहां पर उपचुनाव की तारीख का एलान किया जाएगा.