इंफाल: मणिपुर में पिछले सप्ताह कुकी उग्रवादियों ने 6 लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को कठोर कानूनी सजा दिलाई जाएगी.
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा कि तीन महिलाओं और बच्चों की हत्या के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इनकी लाशें पिछले सप्ताह जिरीबाम जिले के एक नदी से बरामद की गई थीं. सीएम बीरेन सिंह ने इन हत्याओं को मानवता के खिलाफ अपराध बताया हौ और कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.
सीएम ने जारी किया वीडियो संदेश
सीएम बीरेन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि मैं गहरे दुख और गुस्से के साथ कुकी आतंकवादियों द्वारा जिरीबाम में बंधक बनाए गए तीन बच्चों और तीन महिलाओं की हत्या की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होंने कहा कि ऐसी बर्बरता के लिए किसी सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है. हम इन आतंकवादियों को जल्द ही पकड़कर सजा दिलाएंगे. हम तब तक आराम से नहीं बैठेंगे, जब तक उन्हें उनके अमानवीय कृत्यों की सजा नहीं मिल जाती.
There is no place in any society for terrorists who kills innocent women and children. pic.twitter.com/B2VsmJQM5u
— N. Biren Singh (@NBirenSingh) November 19, 2024
18 महीनों से जारी है मणिपुर में हिंसा
मणिपुर में पिछले 18 महीनों से जातीय संघर्ष जारी है. हाल ही में हिंसात्मक गतिविधियां और बढ़ गई हैं. केंद्र सरकार ने हाल ही में अफस्पा (विशेष शक्तियों वाला कानून) को 6 इलाकों में फिर से लागू कर दिया, जबकि एक साल पहले इसे हटा लिया गया था. इससे इंफाल घाटी में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: मणिपुर में उत्तेजित भीड़ ने स्थानीय नेताओं के घर पर की तोड़फोड़, विधायकों के घरों में लगाई आग
मणिपुर में बीते 11 नवंबर को जिरीबाम जिले के विस्थापित शिविर से 6 लोगों को अगवाकर हत्या कर दी गई थी. यह शिविर उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद बनाया गया था, जिसमें 10 विद्रोही मारे गए थे.