देहरादून; जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को श्वांस संबंधी दिक्कतों के चलते देहरादून के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बीते मंगलवार की शाम को उन्हे सांस लेने में दिक्कत हुई, जिसके बाद उनको देहरादून लाया गया. उन्हें बल्लूपुर चौक के निकट स्थित सिनर्जी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया.
बता दें कि जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को बीते मंगलवार की शाम को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद स्वामी रामभद्राचार्य को प्रयागराज से एयरलिफ्ट करके मंगलवार देर शाम देहरादून लाया गया. जिसके बाद स्वामी रामभद्राचार्य को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम उनका उपचार कर रही है.
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी माह में स्वामी रामभद्राचार्य की तबीयत अचानक से खराब हुई थी. तब भी उन्हे देहरादून के इसी सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पिछली बार स्वामी रामभद्राचार्य को यूपी के हाथरस में कथा सुनते वक्त सांस लेने में परेशानी हुई थी. तब उन्हे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था.
कौन हैं स्वामी रामभद्राचार्य
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य एक भारतीय हिंदू आध्यात्मिक गुरु हैं. जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जन्म मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी 1950 को ब्राह्मण परिवार, शांति खुर्द गांव, जौनपुर जिला उत्तर प्रदेश में हुआ था. जगद्गुरु रामभद्राचार्य के बचपन का नाम गिरिधर था. इनकी शिक्षा, संस्कृत विद्वान, बहुभाषी, कवि, लेखक, ग्रंथ टिप्पणीकार, दार्शनिक और रामकथा के रूप में प्रसिद्धि है. स्वामी रामभद्राचार्य उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में रहते हैं. वे चित्रकूट में स्थित रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास के नाम पर स्थापित तुलसी पीठ धार्मिक और सामाजिक सेवा संस्थान के संस्थापक और अध्यक्ष हैं.
यह भी पढें: जनकपुरधाम में राम-सीता विवाह महोत्सव की धूम, अयोध्या के लिए तिलक भेजा गया