मुजफ्फरनगर: यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. लेकिन इसी बीच मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान पथराव करने की घटना सामने आई है. पथराव की यह घटना मीरापुर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र ककरौली की बताई जा रही है.
उप चुनाव की वोटिंग के दौरान मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में पथराव की घटना सामने आई है. यह घटना मुस्लिम बाहुल्य इलाके ककरौली की बताई जा रही है.#Muzaffarnagar #meerapur #UPByPolls #Liveuptoday pic.twitter.com/eDqLoGSILP
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 20, 2024
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ककरौली में मतदान के दौरान पथराव की घटना घटी. कहा जा रहा है कि लोगों की घरों की छतों पर पहले से पत्थर रखे हुए थे. पहले भीड़ ने हंगामा किया और फिर छतों से पथराव प्रारंभ कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों दौड़ाकर तितर-बितर किया. सूचना पर इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.
मामले पर जानकारी देते हुए मुजफ्फरनगर के SSP अभिषेक सिंह ने बताया कि ककरौली गांव के पास कुछ लोगों ने हुडदंग किया. जिसके बाद 2 पक्षों के बीच झडप हो गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए हुडदंग कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया है. SSP ने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और मतदान की प्रक्रिया जारी है.
मुजफ्फरनगर के मीरापुर में पथराव की घटना पर SSP अभिषेक सिंह का बयान. कहा- ककरौली के पास कुछ लोगों ने हुडदंग किया #Muzaffarnagar #UPByPolls #Liveyptoday pic.twitter.com/QSlbta713o
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 20, 2024