Maharashtra-Jharkhand assembly Elections 2024: आज बुधवार (20 नवंबर) को महाराष्ट्र की 288 सीटों और झारखंड में अंतिम चरण की 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गई थी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. महाराष्ट्र में जहां सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है वहीं लोकसभा क्षेत्र नांदेड़ में भी उपचुनाव की वोटिंग जारी है.
दोनों चुनावी प्रदेशों के राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं. उल्लेखनीय की पहले चरण में 13 नवंबर को झारखंड की 43 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. जबकि अंतिम चरण में शेष बची 38 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है.
झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव के मतदान को लेकर पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई बड़े नेताओं ने लोगों से भारी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं. इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें.
आज महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। राज्य के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ इसका हिस्सा बनें और लोकतंत्र के उत्सव की रौनक बढ़ाएं। इस अवसर पर सभी युवा और महिला मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़ चढ़कर वोट डालें।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
वहीं पीएम मोदी ने अपनी दूसरी पोस्ट में झारखंड के लोगों से अपील करते हुए लिखा कि झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं. आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है.
झारखंड में आज लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा और आखिरी चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी करें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने जा रहे अपने सभी युवा साथियों का मैं विशेष अभिनंदन करता हूं। आपका एक-एक मत राज्य की ताकत है।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 20, 2024
यह भी पढ़ें: ‘मस्जिदों और मदरसों में ठहरे हैं बाहरी लोग…’, फर्जी वोटिंग को लेकर मीरापुर से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल के गंभीर आरोप