कानपुर; कड़ी सुरक्षा के बीच सीसामऊ सीट पर उपचुनाव के लिए आज बुधवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. पांच प्रत्याशियों के लिए 2.71 लाख मतदाता मतदान करेंगे. इस सीट पर भाजपा एवं सपा के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों पार्टियों ने मतदान से पहले जमकर प्रचार-प्रसार किया है.
बता दें कि मतदान को सकुशल व सम्पन्न कराने के लिए 275 पोलिंग पार्टियां लगी हुई है. सुरक्षा की दृषि से 15 क्यूआरटी, पांच ड्रोन, 12 वज्र और 3900 जवान तैनात किए गए है. इसके साथ ही 4 हजार 788 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है. इतना ही नहीं 33 अवैध शस्त्र और 58 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
सीसामऊ सीट से पांच प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में है. सपा से नसीम सोलंकी, बसपा के वीरेंद्र कुमार, भाजपा के सुरेश अवस्थी, सभी जन पार्टी के अशोक पासवान और एक निर्दलीय प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव है.
यह भी पढें: UP: नौ विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू, सीएम योगी ने की शांति पूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील
इस विधानसभा में कुल 271042 मतदाता है. जिसमें 1 लाख 43 हजार 768 पुरुष मतदाता और 1 लाख 27 हजार 273 महिला मतदाता है. एक मतदाता थर्ड जेंडर मतदाता है. कुल 275 मतदेय स्थल और 48 मतदान केंद्र बनाए गए है.