लखनऊ: यूपी में आज 20 नवंबर दिन बुधवार को 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर मतदान जारी है. जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 9.6% वोटिंग हुई है. मतदान प्रतिशत के मामले में मुस्लिम बाहुल्य सीट कुंदरकी में प्रात: 9 बजे तक सबसे अधिक 13.59 प्रतिशत हुआ है. वहीं सबसे कब गाजियाबाद विधानसभा सीट पर मतदान हुआ है. यहां वोटिंग 5.36 प्रतिशत हो सकी है.
विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत
जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव को लेकर वोटिंग हो रही है, उनमें मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर सुबह 9 बजे तक 13.01 प्रतिशत, मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13.59 प्रतिशत, गाजियाबाद सीट पर 5.36 प्रतिशत, अलीगढ़ की खैर ( सुरक्षित) सीट पर 9.3 प्रतिशत मतदान, मैनपुरी की करहल सीट पर 9.76 प्रतिशत, कानपुर नगर की सीसामऊ सीट पर 5.73 प्रतिशत, प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83 प्रतिशत, अंबडकरनगर की कटेहरी सीट पर 11.48 प्रतिशत और मीरजापुर की मझवां सीट पर सुबह 9 बजे तक 10.55 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यह भी पढ़ें: उप चुनाव में सीएम योगी ने ‘मिशन-9’ के तहत किया प्रचार, 13 रैली और 2 रोड शो करके बीजेपी के पक्ष में बनाया माहौल
सपा-भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला
जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं, उनमें से सपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जबकि भाजपा 8 और उसकी सहयोगी आरएलडी 1 सीट पर प्रत्याशियों को उतारा है. पहले इन सीटों पर 13 नवंबर को मतदान होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख बढ़ा कर 20 नवंबर कर दी थी.