लखनऊ: यूपी में कल बुधवार यानी 20 नवंबर को 9 विधानसभा सीटों उपचुनाव होना है. उप चुनाव में प्रचार का दौरा 18 नवंबर को ही समाप्त हो गया था. सीएम योगी ने यूपी उप चुनाव को लेकर 5 दिनों तक खूब प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने 13 चुनावी रैलियां और 2 रोड शो किए. इस उप चुनाव में बीजेपी का उद्देश्य न सिर्फ गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, मझवां, और फूलपुर की सीटों को बरकरार रखना है, बल्कि अन्य सीटों पर भी पार्टी का कब्जा जमाना है. इसी उद्देश्य के साथ सीएम योगी ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी है.
सीएम योगी का मिशन-9
सीएम योगी ने खास तौर पर गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, मझवां, और फूलपुर सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाया. इसके अलावा उन्होंने सपा की कब्जे वाली सीटें जैसे कटेहरी, करहल, कुंदरकी, और सीसामऊ में भी भाजपा के उम्मीदवारों को जीतने के लिए पूरी उर्जा के साथ काम किया.
की ओर से जोरदार चुनौती दी जा रही है।
विकास और माफिया मुक्त यूपी का मुद्दा
अपने चुनावी भाषणों में योगी आदित्यनाथ ने माफिया, सपा और कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लिया. योगी ने मतदाताओं से अपील की कि उत्तर प्रदेश में माफिया की जो दुर्गति हुई है, वह पूरे देश में हो इसके लिए भाजपा को अपना समर्थन दें. उनका संदेश स्पष्ट था माफिया मुक्त उत्तर प्रदेश. साथ ही उन्होंने हिंदुओं वोटरों को एकजुट करने के लिए ‘बटेंगे तो कटेंगे’ का भी नारा दिया.
20 नवंबर को होगी वोटिंग
बता दें कि यूपी की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव हो रहे हैं उनमें से भाजपा ने गाजियाबाद से संजीव शर्मा, खैर से सुरेंद्र दिलेर, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और फूलपुर से दीपक पटेल को उम्मीदवार बनाया है. मीरापुर सीट से राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की मिथिलेश पाल मैदान में हैं. इन सभी उम्मीदवारों के लिए योगी आदित्यनाथ ने जोरदार प्रचार किया और मतदाताओं से भाजपा का समर्थन करने की अपील की. इन सभी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.