लखनऊ: यूपी में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में डंठक ने दस्तक देना प्रारंभ कर दिया है. पछुआ हवाओं से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) पर असर पड़ रहा है. जिससे यातायात में दिक्कतें आ रही हैं. मौसम विभाग ने 19 नवंबर को प्रदेश के 35 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जिनमें से 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और बाकी में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. वहीं, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मथुरा, बदायूं, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़, आगरा, गोरखपुर, संत कबीर नगर और देवरिया जैसे अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कोहरे के कारण सुबह के समय वाहनों की विजिबिलिटी कम हो गई है, जिससे लोग कुछ कदम दूर का रास्ता भी सही से नहीं देख पा रहे हैं. वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ रहा है. साथ ही, घने कोहरे के कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ रहा है, कई ट्रेनें लेट हो रही हैं और अन्य ट्रेनों के भी लेट होने की संभावना जताई जा रही है.
तापमान में भारी गिरावट
पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है. खासकर पछुआ हवाओं के कारण तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग के अनुसार, इस सप्ताह भी प्रदेश के तापमान में और गिरावट आ सकती है. फिलहाल, प्रदेश के कई हिस्सों का तापमान 12 से 16 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार 19 नवंबर को गाजियाबाद में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री, गौतमबुद्ध नगर में 15 डिग्री, गोरखपुर में 15 डिग्री, आगरा में 16 डिग्री, बरेली में 16 डिग्री, झांसी में 16 डिग्री, कानपुर में 14 डिग्री और लखनऊ में 15 डिग्री तक तापमान रह सकता है. आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट के आसार हैं और दिसंबर के पहले हफ्ते तक प्रदेश में सर्दियों का असर तेज हो सकता है.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट; आदेश के बाद गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कक्षा 12वीं तक सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन चलेंगी क्लासेस
कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 20 नवंबर के लिए भी यूपी के कई जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, आगरा, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, एटा, मथुरा, बदायूं, मुरादाबाद, रामपुर, गोरखपुर, देवरिया, हरदोई, बाराबंकी, गोंडा, सीतापुर, कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर शामिल हैं. इन जिलों में भी घने कोहरे का अनुमान है.