गाजियाबाद; वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर गजियाबद, नोएडा व मेरठ में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. बढ़ते प्रदूषण को मद्देनजर में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. वहीं अब ऑनलाइन क्लासिस चलेंगी. उधर गाजियाबाद में एक्यूआई 452 पहुंच गया है.
बता दें कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर बीते सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकारों को जमकर फटकार लगाई थी. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने 9वीं क्लास तक के सभी स्कूलों को बंद करने और ऑनलाइन क्लासेज करने का आदेश दिया था.
इसी सम्बंध में गाजियाबाद के जिलाधिकारी इन्द्रविक्रम सिंह ने आदेश जारी किए. उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर को ध्यान में रखते हुए. ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है. जिसके चलते ग़ाज़ियाबाद के सभी स्कूल कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक बंद कर दिए गए हैं. वहीं अग्रिम आदेशों तक सभी क्लासेज़ को ऑनलाइन कर दिया गया है.
यह भी पढें: 20 नवंबर को यूपी के 9 जिलों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश!, जानिए क्या है वजह?
वहीं गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने भी बीती रात को आदेश जारी किया हैं कि कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे व ऑनलाइन क्लासेज चलेंगी. यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक रहेगी.