लखनऊ: यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है. चुनाव प्रचार आज सोमवार की शाम 6 बजे तक बंद हो जाएगा. जिसके बाद सभी पार्टियां आखिरी ताकत झोंकने में जुटी हैं. 20 नवंबर को इन सीटों पर मतदान होगा, सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
भाजपा और सपा के बीच मुकाबला
उपचुनाव में प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच सीधी लड़ाई देखी जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं की हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में उतरे. दोनों पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार कर रही हैं और अपनी-अपनी जीत की उम्मीदें जताते हुए मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रही हैं.
कौन सी सीटें किसके पास?
उत्तर प्रदेश की जिन नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से कुंदरकी, करहल, कटेहरी, और सीसामऊ सपा के पास थीं, जबकि गाजियाबाद, खैर, और फूलपुर भाजपा के पास थी. वहीं, रालोद की सीट मीरापुर और मंझवा निषाद पार्टी के कब्जे में थी.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- ‘साइकिल का हैंडल पकड़कर सैफई लौट जाइए’
भाजपा का विकास पर जोर, सपा को पीडीए से उम्मीद
भाजपा इस उपचुनाव में हिन्दुत्व के साथ-साथ अपनी विकासपरक योजनाओं के सहारे वोट मांग रही है. प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जनता मोदी और योगी के साथ है. भाजपा गठबंधन सभी नौ सीटों पर जीत दर्ज करेगा. वहीं, सपा ने पीडीए के साथ मिलकर उपचुनाव में अपनी जीत की उम्मीद जताई है.
इनपुट- हिन्दुस्थान समाचार