नई दिल्ली: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर में बदलाव करने का निर्णय लिया है. यह बदलाव बीसीसीआई की आपत्ति के बाद सामने आया है. बीसीसीआई ने पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू कश्मीर के शहर मुजफ्फराबाद, स्कार्दू और हुंजा वैली में चैंपियंस ट्रॉफी ले जाने को लेकर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद आज शनिवार को आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर के कुछ स्थानों में बदलाव किया है और नए की घोषणा की है.
आईसीसी ने मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के ग्लोबल ट्रॉफी टूर की प्रमुख तिथियां और वेन्यू घोषित किए हैं. इस ट्रॉफी टूर की शुरुआत इस्लामाबाद से होगी, जहां ट्रॉफी को प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाएगा. जिनमें दमन-ए-कोह, फैसल मस्जिद और पाकिस्तान स्मारक शामिल हैं. इस अवसर पर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब अख्तर भी वहां मौजूद रहेंगे.
ट्रॉफी टूर की प्रमुख तिथियां
•16 नवंबर – इस्लामाबाद, पाकिस्तान
•17 नवंबर – तक्षशिला और खानपुर, पाकिस्तान
•18 नवंबर – एबटाबाद, पाकिस्तान
•19 नवंबर – मुर्री, पाकिस्तान
•20 नवंबर – नथिया गली, पाकिस्तान
•22-25 नवंबर – कराची, पाकिस्तान
•26-28 नवंबर – अफगानिस्तान
•10-13 दिसंबर – बांग्लादेश
•15-22 दिसंबर – दक्षिण अफ्रीका
•25 दिसंबर-5 जनवरी – ऑस्ट्रेलिया
•6-11 जनवरी – न्यूजीलैंड
•12-14 जनवरी – इंग्लैंड
•15-26 जनवरी – भारत
•27 जनवरी – कार्यक्रम की शुरुआत – पाकिस्तान
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर संकट
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आयोजन पर संकट बना हुआ है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच तनाव बढ़ गया है. पाकिस्तान अपनी धरती पर मैच आयोजित करने पर अड़ा हुआ है, जबकि बीसीसीआई ने सुरक्षा और राजनीतिक चिंताओं का हवाला देते हुए भारतीय टीम को पाकिस्तान रवाना करने से साफ मनाकर दिया है.
यह भी पढ़ें; पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को झटका, PoJK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, ICC ने पीसीबी को लगाई फटकार
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंध 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के बाद से तनावपूर्ण हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज 2008 से ही नहीं खेली गई है. इस बीच, पीसीबी ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह 2023 एशिया कप में अपनाए गए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करेगा, जिसमें भारत के मैच दूसरे देशों में खेले गए थे. आईसीसी और दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच इस मुद्दे का समाधान होना बाकी है. जिसका असर चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी पड़ सकता है.