बिजनौर; जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की जान चली गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है.
जानकारी के अनुसार, बिजनौर जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास बीते शुक्रवार देर रात करीब 2:00 बजे यह दर्दनाक हादसा हुआ है. घने कोहरे के कारण कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी.
वहीं हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जिसमें दूल्हा और दुल्हन भी शामिल हैं. मर्तक धामपुर के गांव तीबड़ी के रहने वाले हैं. हादसे में चार पुरुष, दो महिलाएं व एक लड़की की मौत हुई है. हादसे का शिकार हुआ परिवार बिहार से निकाह करके मुरादाबाद आया था, वहां से घर आने के लिए ऑटो बुक किया था.
जैसे ही ऑटो हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास पहुंचा तभी क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में सात लोगों की जान जाने से परिवार में कोहराम मच गया. आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
इन लोगों ने की हुई सड़क हादसे में मौत
गांव के प्रधान शमीम अहमद ने बताया कि मृतकों में ‘खुर्शीद 65 वर्षीय पुत्र सद्दीक’, दूल्हा ‘विशाल 25 वर्षीय पुत्र खुर्शीद’, दुल्हन ‘खुशी 22 वर्षीय’ हल्दौर थाना इलाके के गांव खारी निवासी मृतक खुर्शीद के साढ़ू ‘मुमताज 32 वर्षीय’, साली ‘रूबी 28 वर्षीय’, ‘बुशरा 11 वर्षीय पुत्री मुमताज’, जिला मुरादाबाद के कांठ थाना इलाके के गांव कासमपुरनिवासी ऑटो चालक ‘अजब सिंह 45 वर्षीय धर्मपाल सिंह’ शामिल हैं.
यह भी पढें: सहारनपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर खुले मिले पेन्ड्रोल क्लिप
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को…
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) November 16, 2024