वाराणसी; काशी में आज 15 नवंबर को देव दीपवली मनाई जा रही है. इसको लेकर काश के गंगा घाटों पर 17 लाख दिए जलाए गए हैं. सभी घाटों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा हुआ है. साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यानाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य काशी में ही मौजूद है.
देव दिवाली के शुभ अवसर पर काशी के 84 घाट लाखों दीपों से जगमग हुए#DevDiwali2024 #devdipawali #DevDeepawali #Kashi pic.twitter.com/CqHwumMgKH
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 15, 2024
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का किया शुभारंभ
देव दीपावली पर वाराणसी पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नमो घाट का शुभारंभ किया. उनके साथ इस दौरान यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यानाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे. साथ ही सभी ने दीप जलाकर औपचारिक रूप से देव दीपावली उत्सव को प्रारंभ किया.
देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 11 लाख दीपों के प्रज्ज्वलन के साथ किया नमो घाट फेज टू का लोकार्पण,
देव दिवाली पर ऐतिहासिक काशी पूरी तरह से सजकर तैयार.#Varanasi #Kashi #DevDeepawali #yogiadityanath #varanasi #devdeepawali2024 #UttarPradesh pic.twitter.com/jCZXI68wVa
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 15, 2024
वाराणसी के ऐतिहासिक गंगा घाटों पर हर साल की तरह इस बार भी शानदार दृश्य देखने को मिला. शाम होते ही घाटों पर दीपों की श्रंखला देखने को मिली. दशाश्वमेध घाट पर आयोजित गंगा की महा आरती के मौके पर खासतौर पर भक्तों की भीड़ उमड़ी. इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से 39 जीटीसी (गंगा टास्क फोर्स कमांड) और गोरखा रेजीमेंट के जवानों ने अमर जवान ज्योति के रिप्लिका के आगे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें; यूपी उप चुनाव: सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- ‘इन लोगों की मंशा सबका साथ और परिवार का विकास’
देव दीपावली के इस खास पर्व पर वाराणसी के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए है .बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा की आरती में शामिल हुए हैं. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ‘नमो घाट’ का उद्घाटन भी किया गया.