लखनऊ: विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा पूरी ताकत के साथ मैदान में डटी हुई है. इसी क्रम में सीएम योगी ने आज मीरजापुर जिले की मझवां और अम्बेडकरनगर जिले की कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रसंशा की, साथ ही सपा-बसपा की पूर्ववर्ती सरकारों पर जमकर हमला बोला.
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी…
इन्होंने कार्य नहीं किया, कारनामे किए… pic.twitter.com/VTzpSibj4A
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 15, 2024
सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा लोग भी आपसे वोट मांगने आए होंगे. उन्हें चार बार प्रदेश में सरकार बनाने का मौका मिला. सीएम ने सवाल पूछते हुए कहा कि सपा की सरकार में मेडिकल कॉलेज क्यों नहीं बना? सपा ने मीरजापुर में क्यों नहीं विश्वविद्यालय बनवाया? मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर का निर्माण क्यों नहीं कराया? सीएम योगी ने कहा कि क्योंकि सपा के एजेंडे में विकास नहीं है.
सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग सबका साथ और परिवार का विकास की भावना से कार्य करते थे. उन्होंने कहा कि सपा के शासन काल में सैफाई परिवार और दुर्दांत गुंडे माफियाओं का विकास हुआ. सीएम योगी बिना नाम लिए माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेतर सपा और बसपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करने वाला माफिया सपा सरकार के गले का हार था. सीएम योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि विधायक राजू पाल की हत्या करवाने वाला माफिया भी सपा और बसपा का करीबी था.
यह भी पढ़ें; ‘महाकुंभ मेले को फायर फ्री जोन बनाने की योजना’, दो हजार से अधिक दमकल कर्मी आग से निपटने के लिए रहेंगे मुस्तैद!
सपा ने काम नहीं कारनामे किए
सपा पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि इन लोगों ने काम नहीं प्रदेश में कारनामे किए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बहन-बेटियां कहती हैं कि सपा के जंगलराज की फिर कभी वापसी न हो, इसके लिए वह मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना करती हैं.