प्रयागराज; उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने छात्र आंदोलन के बाद एक बड़ा निर्णय लिया है. अब PCS (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को 22 दिसंबर को एक ही दिन आयोजित की जाएगी. इससे पहले आयोग ने इस परीक्षा के लिए 7 और 8 दिसंबर की तिथियां तय की थीं. लेकिन छात्रों के आक्रोश और मांगों को देखते हुए अब इसे एक ही दिन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
UPPCS प्री परीक्षा 22 दिसंबर को होगी। दो शिफ्ट लेकिन एक ही दिन में एग्जाम#UPPCS #Liveuptoday #PrayagrajProtest #Exams #Prayagraj pic.twitter.com/X8O1TQy4CD
— LIVE_UPToday (@LIVEUPToday) November 15, 2024
लोक सेवा आयोग के बाहर पिछले चार दिनों से छात्रों का प्रदर्शन जारी था. छात्रों का कहना था कि PCS परीक्षा को एकाधिक पालियों में कराने की बजाय इसे एक ही दिन में और एक शिफ्ट में आयोजित किया जाए. जिसके बाद आयोग ने गुरुवार को छात्रों की मांग को मानते हुए, परीक्षा एक ही दिन में आयोजित कराने को लेकर एक समिति का गठन करने की बात कही थी. जिसके बाद छात्रों ने अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित किया था.
छात्रों के आक्रोश को देखते हुए आयोग ने RO/ARO परीक्षा को फिलहाल रद्द कर दिया है. अब इसकी नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी. आज शुक्रवार को पांचवें दिन भी छात्र आयोग के बाहर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं और RO/ARO परीक्षा को भी एक दिन में कराने की मांग कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें; यूपी सरकार ने मानी प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगें, UPPSC ने PCS परीक्षा एक दिन में कराने का लिया निर्णय
आयोग की ओर से किए गए इस फैसले के बाद छात्रों के बीच खुशी का लहर देखी जा रही है. अब PCS प्री परीक्षा एक दिन ही होगी, हालांकि, RO/ARO परीक्षा के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि आयोग ने इसकी तारीखों को स्थगित कर दिया है और इस पर एक समिति रिपोर्ट पेश करेगी, जिसके बाद परीक्षा की तिथि क लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.