लखनऊ: यूपी के अधिकांश जिलों में पिछले दो दिनों से सुबह और शाम को घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिससे चलते पारा गिर गया है और लोगों को ठंड महसूस हो रही है. पहले की अपेक्षा दिन में कम गर्मी महसूस हो रही है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह स्थिति वायुमंडलीय स्थिरता, विकिरणीय कोहरे और पछुआ हवाओं के संयुक्त प्रभाव से बनी है.
चार जिलों में दृश्यता शून्य
14 नवंबर की सुबह, यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती और बरेली एयरपोर्ट पर दृश्यता शून्य हो गई. वहीं, नोएडा, अयोध्या, बहराइच और शाहजहांपुर में भी दृश्यता 100 मीटर से कम रही. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक ऐसे ही कोहरे के जारी रहने की संभावना जताई है.
दिन के तापमान में गिरावट
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और पछुआ हवाओं के प्रभाव से कोहरे की घनत्व में आंशिक कमी आने की उम्मीद है. आगामी 4-5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.
32 जिलों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के 32 जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है. इनमें श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और अन्य इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है.
लखनऊ का मौसम
लखनऊ में गुरुवार को सुबह कुछ इलाकों में घना तो कहीं मध्यम कोहरा रहा, लेकिन दिन में तेज धूप खिली रही. रात के तापमान में हल्की गिरावट हुई, और अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी लखनऊ में सुबह और रात के समय कोहरा छाने की संभावना है.
कानपुर में सबसे ठंडी सुबह
गुरुवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर नगर सबसे ठंडा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, झांसी में सबसे अधिक तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा.
यह भी पढ़ें; यूपी सरकार ने मानी प्रदर्शनकारी छात्रों की मांगें, UPPSC ने PCS परीक्षा एक दिन में कराने का लिया निर्णय
आगे का मौसम
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. इसके अलावा, अगले तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.