नई दिल्ली; आज गुरुवार 14 नवंबर को देश भर में बाल दिवस बनाया जा रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन स्कूलों में विशेष रूप से कार्यक्रमों का आयोजन होता है. इसी क्रम में पीएम मोदी ने देशवासियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. बता दें कि जब 1947 में देख आजाद हुआ थास उस तक जवाहर लाल नेहरू को देश का प्रधानमंत्री बनाया गया था. 1952 में जब देश में पहली बार आम चुनाव हुए तब कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला, जिसके बाद नेहरू को प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके बाद उन्होंने 27 मई 1964 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभाली.
On the occasion of his birth anniversary, I pay homage to our former Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2024
यह भी पढ़ें; मोदी सरकार ने छात्रों और FCI के लिए खोला खजाना, लांच की पीएम विद्यालक्ष्मी योजना
जवाहर लाल नेहरू का जन्म प्रयागराज में 14 नवंबर 1889 को हुआ था. उन्हें बच्चों से बेहद लगाव था, इसी के चलते उनका जन्मदिन 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. हालांकि 1964 से पहले तक बाल दिवस हर साल 20 नवंबर को मनाया जाता था, 1964 में पंडित नेहरू के निधन के बाद भारत सरकार ने बाल दिवस 14 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया.