Tulsi Gabbard: पूर्व अमेरिकी कांग्रेस सदस्य व पूर्व सैनिक तुलसी गबार्ड को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (US Intelligence Chief) के रूप में नियुक्त किया है. यह नियुक्ति उनके राजनीतिक करियर का एक अहम मोड़ है, जिसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
तुलसी गबार्ड, जो भारतवंशी हैं और अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिंदू महिला सदस्य रही हैं. उन्हें सैन्य सेवा और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में गहरी समझ के लिए जाना जाता है. तुलसी मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों में तैनात रह चुकी हैं. यह अनुभव उन्हें इस नई भूमिका में महत्वपूर्ण होगा.
तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेट पार्टी से अलग होकर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया था. 2019 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की बहस में कमला हैरिस को हराकर उन्होंने पहचान बनाई थी. उनका भारतीय धर्म और संस्कृति से गहरा जुड़ाव है, जिसे वे गर्व से अपनाती हैं. यही कारण है कि उनका नाम तुलसी रखा गया. सनातन संस्कृति में तुलसी का विशेष महत्व है.
यह भी पढ़ें; डोनाल्ड ट्रंप ने एलॉन मस्क और विवेक रामास्वामी को दी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए किस विभाग की संभालेंगे जिम्मेदारी
इसके अतिरिक्त, ट्रंप ने अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की हैं. जिनमें बायोटेक उद्यमी विवेक रामास्वामी को सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व सौंपा गया है. वहीं टेस्ला प्रमुख एलन मस्क को भी अमेरिकी प्रशासन की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सरकारी दक्षता विभाग में शामिल किया गया है. जबकि, फॉक्स न्यूज के होस्ट पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव और फ्लोरिडा के मैट गेट्ज को नए अटॉर्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है.